PM Kusum Solar Subsidy Yojana 2024: भारत सरकार किसानो को खेतो मे सोलर पैनल लगवाने के लिए दे रही है 90% सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन!
PM Kusum Solar Subsidy Yojana 2024: भारत में किसानो को उनकी समस्याओ से राहत दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम कुसुम सोलर सब्सिडी योजना 2024 की शुरुवात की है, इस योजना से केंद्र सरकार किसानो को उनके खेतो मे सोलर पंम्प लगवाने के लिए सब्सिडी दे रही है। 2 हॉर्स पावर (HP) स लेकरे 5 हॉर्स पावर(HP) तक के सोलर पंप के खरीद पर 90% की सब्सिडी दी जा रही है, इस योजना के तहत भारत के करीबन 35 लाख किसानो को PM Kusum Solar Subsidy Yojana का लाभ मिलेंगा।
PM Kusum Solar Subsidy Yojana 2024
भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना के पहले चरण मे 17.5 लाख पंप पहले जो डीजल या पेट्रोल से चलते है, उन्हे solar panel की सहायता से कार्यान्वित किया जाएगा, भारत के जितने भी किसान पानी सिंचाई पंपों को डीजल या पेट्रोल की सहायता से चलते है वह अब सोलर ऊर्जा की मदद से चलाएंगे। अगर आप भी एक किसान है, और आपको अपने खेत मे सोलर पंप लगाने की इच्छा है तो आपको इस योजना के तहत 90% सब्सिडी का लाभ लेने हेतु ऑनलाइन तरीके से आवेदन करना होगा।
आज के इस आर्टिकल में हम PM Kusum Solar Subsidy Yojana 2024 का लाभ लेने की योग्यताओं, ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, दस्तावेजों आदि के बारें में जानकारी प्रदान करेंगे, इसीलिए कृपया इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
Major objectives of the PM Kusum Solar Subsidy Yojana 2024:
- किसानों को अपने खेत मे सिंचाई के लिए सोलर पंप सेट उपलब्ध कराना।
- ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर ऊर्जा योजना को बढ़ावा देना।
- किसानों को बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाना।
- कृषि क्षेत्र में पर्यावरण के अनुकूल तकनीकों के उपयोगता बढ़ाना।
Aspect | Details |
---|---|
Initiation | This scheme is jointly initiated by the Central and State Governments. |
Beneficiaries | The beneficiaries of this scheme are the farmers of the country. |
Application Method | The application process for the scheme is conducted online. |
Official Website | https://pmkusum.mnre.gov.in/ |
There are total 4 components of PM Kusum Solar Subsidy Yojana 2024 –
- सौर पंप वितरण–कुसुम योजना के पहले चरण मे भारत सरकार अन्य विभागो के साथ मिलकर बिजली विभाग, सौर ऊर्जा पंप का वितरण करेगी।
- सौर ऊर्जा कारखाने का निर्माण करना दूसरे चरण में सौर ऊर्जा कारखाने का निर्माण होगा, जो की किसानो के लिए प्रयाप्त मात्रा मे बिजली का उत्पादन करने की क्षमता रखते है।
- खेतो में ट्यूबवेल लगवाना – तीसरे चरण में भारत सरकार ट्यूबवेल लगवाई जाएगी, जो पर्याप्त मात्रा मे बिजली का उत्पादन करेगी।
- वर्तमान पम्पो का आधुनिकरण – चौथे चरण में पुराने पम्पो को नए सौर पम्पो मे बदला जाएगा।
Beneficiaries of PM Kusum Solar Subsidy Yojana 2024 are as follows:
- किसान
- किसानो का समूह
- सहकारी समितियां
- जल उपभोक्ता एसोशिएशन
- किसान उत्पादक संगठन
Benefits of PM Kusum Solar Subsidy Yojana 2024
- पीएम कुसुम सोलर सब्सिडी योजना का लाभ देश के सभी किसान ले सकते है।
- बेहद ही किफायती दरों पर सिंचाई पंप उपलब्ध कराना।
- कुसुम योजना के पहले चरण मे डीजल या पेट्रोल से चल रहे 17.5 लाख सिंचाई पंपों को सौर ऊर्जा से चलाया जाएगा।
- इस योजना से मेगावाट अतिरिक्त बिजली का उत्पादन होगा।
- इस योजना मे लगाए जाने वाले सोलर पैनल के लिए केंद्र सरकार 90% तक की सब्सिडी देगी, इसीलिए किसानो को मात्र 10% का ही भुगतान करना होगा।
PM Kusum Solar Subsidy Yojana 2024 Application Fee
पीएम कुसुम सोलर सब्सिडी योजना के तहत आवेदक को सौर ऊर्जा पंप आवेदन करने के लिए 5000 रुपए+ GST(प्रति मेगावाट) आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। यह भुगतान प्रबंध निर्देशक अक्षय ऊर्जा निगम के नाम से डिमांड ड्राफ्ट के रूप मे करना होगा,
0.5 मेगावाट से लेकर 2 मेगावाट तक के पंपों के लिए आवेदन करने के आवेदन शुल्क निम्न प्रकार है।
Mega Watt | Application Fee |
---|---|
0.5 MW | ₹ 2500 + GST |
1 MW | ₹ 5000 + GST |
1.5 MW | ₹ 7500 + GST |
2 MW | ₹ 10000 + GST |
Documents required for PM Kusum Solar Subsidy Yojana 2024
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- रजिस्ट्रेशन की कॉपी
- ऑथराइजेशन लेटर
- जमीन की जमाबंदी की कॉपी
- चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) द्वारा जारी नेटवर्थ
- आधार लिंक मोबाइल नंबर
- बैंक खाता पासबूक
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
Process to apply for PM Kusum Solar Subsidy Yojana 2024
पीएम कुसुम योजना का लाभ लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नीचे बताए गए आसान और सरल चरणों को फॉलो करना होगा।
- पीएम कुसुम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://pmkusum.mnre.gov.in/ पर जाना होगा।
- इसके बाद इस वेबसाइट के होम पेज़ पर अपने राज्य का चयन करे और ‘Online Registration’ के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने पीएम कुसुम योजना 2024 का आवेदन फॉर्म खुलेगा।
- इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म मे मांगी गई सभी जानकारी जैसे की, Name, Address, Aadhar Card Number, aadhar link Mobile Number आदि भरनी होगी |
- इसके बाद आपको आवेदन फार्म के साथ अपने सभी दस्तावेजो को अपलोड करना होगा।
- इन सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद इस आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है, और उस आवेदन पंजीयन की रसीद का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।
- इसके बाद आपके आवेदन पत्र की जांच करने के बाद आपके जमीन का भौतिक परीक्षण होगा।
- जमीन का भौतिक परीक्षण होने के पश्चात सोलर पंप लगाने के कुल खर्चे का 10% हिस्सा देना होगा, और सरकार अपने तरफ से 90% हिस्सा देगी।।
इस तरह से PM Kusum Solar Subsidy Yojana 2024 के तहत आपके खेत में सोलर पंप प्रस्थापित किया जाएगा