Godhra Teaser: 22 साल बाद बड़े पर्दे पर ‘Accident Or Conspiracy Godhra’ का टीज़र रिलीज़
Accident Or Conspiracy Godhra Movie Teaser:
2002 में गुजरात के गोधरा कांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. इस घटना की पृष्ठभूमि पर ‘चांद बुझ गया’, ‘परजानिया’, ‘फिराक’ जैसी फिल्में और डॉक्यूमेंट्रीज बन चुकी हैं।
अब 22 साल बाद हमें बड़े पर्दे पर गुजरात में हुआ गोधरा कांड देखने को मिलेगा. जल्द ही फिल्म ‘एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी गोधरा’ (Accident Or Conspiracy Godhra) दर्शकों के सामने आएगी। फिल्म का टीजर आज लॉन्च हो गया है.
इस फिल्म में एक्टर रणवीर शौरी और मनोज जोशी ने अहम भूमिका निभाई है. फिल्म ‘एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी गोधरा’ का टीजर हाल ही में मेकर्स ने लॉन्च किया था। एक्टर रणवीर शौरी ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर फिल्म का टीजर शेयर किया है. उन्होंने टीजर शेयर करते हुए लिखा, #GodharaTeaser सब आपका है! अगर ये हादसा है या साजिश तो हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।’ रणवीर ने ये पोस्ट कर दर्शकों से अपील की है.
आज भी दर्शकों को साल 2002 अच्छे से याद होगा. गुजरात के गोधरा में हुई इस घटना की असली कहानी हमें फिल्म ‘Accident Or Conspiracy Godhra’ में देखने को मिलेगी। ये फिल्म 1 मार्च 2024 को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में रणबीर शौरी, पंकज जोशी प्रतिभाशाली कलाकार हैं। फिल्म ‘Accident Or Conspiracy Godhra’ पीड़ितों के न्याय के लिए लड़ने के सफर को दिखाती है।
फिल्म में रणवीर शौरी एक वकील की भूमिका निभा रहे हैं। जो गोधरा ट्रेन अग्निकांड के पीड़ितों के साथ लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन एमके सिवाक्ष ने किया है। 27 फरवरी 2002 को गोधरा से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने से 59 लोगों की मौत हो गई. इस दर्दनाक घटना को गुजरात दंगे के नाम से भी जाना जाता है। इस घटना को गोधरा हत्याकांड से भी जोड़ा जाता है।
‘गुजरात में हुवे दंगों का सत्य जानना है तो….’
इस फिल्म के निर्देशक एम. के. शिवाक्ष हैं और बी. जे. पुरोहित इस फिल्म के निर्माता है । 1 मिनट 2 सेकंड के इस टीजर के व्हिडीओ की शुरुआत में ही मनोज जोशी डायलॉग बोलते है, जिसमें वो कह रहे हैं, ‘गुजरात दंगों का सत्य को जानना है तो उन 59 कार सेवकों की हत्या की कांसपीरेंसी को हमें समझना ही होगा।’ इस फिल्म में साबरमती एक्सप्रेस में बीती घटना के भयावह सीन हैं।
इस फिल्म का टीजर इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नेटिजन्स भी इस टीजर की काफी सराहना करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, ‘सच्ची घटनाओं पर फिल्म बननी चाहिए.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इन दंगों को घटना बताने की कोशिश की गई है.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘मुझे खुशी है कि बॉलीवुड अब इन घटनाओं पर फिल्म बना रहा है, लोगों को सबकुछ पता होना चाहिए.‘